Hindi, asked by mohitkukreja1193, 1 year ago

Rakshabandhanke avsar par bhai bhan ke bich ka samvad likhiya in hindi

Answers

Answered by Anonymous
38
heya..डियर !!

आपका answer यहाँ हैं ।

===========================>

बहन ==> भाई ! जल्दी उठो आज रक्षाबंधन हैं ।

भाई ==> थोड़ा और सो लेने दो ना बहन ।

बहन ==> नहीं तुम्हे उठना ही पड़ेगा । नहीं तो मैं माँ को बुला दूंगी ।

भाई ==> अरे माँ को मत बुलाना बहन । आज रक्षाबंधन के दिन तुम चाहती हो को भाई की पिटाई हो ।

बहन ==> ठीक हैं पर जल्दी कर । सबसे पहले मेरी राखी होनी चाहिए ।

भाई ==> thanks बहना ।

बहन ==> अच्छा अपनी कलाई दो । और मेरा गिफ्ट निकालो ।

भाई ==> अरे ! अब मैं क्या करु । अभी - अभी उठा हूँ गिफ्ट तो भूल ही गया ।

बहन ==> डंकी ( : ( )

भाई ==> ये लो तूम्हारा गिफ्ट । मैं अपनी अपनी प्याली बहना का गिफ्ट कैसे भूल सकता हूँ । हाहाहा ।

बहन ==> लव यू भाई ।

===========================>

● आपसे बड़ी उम्मीद हैं कि आप को संवाद पसंद आया होगा । @lovely
Answered by FinalSiddhant
13

Answer:

आपका answer यहाँ हैं ।

===========================>

बहन ==> भाई ! जल्दी उठो आज रक्षाबंधन हैं ।

भाई ==> थोड़ा और सो लेने दो ना बहन ।

बहन ==> नहीं तुम्हे उठना ही पड़ेगा । नहीं तो मैं माँ को बुला दूंगी ।

भाई ==> अरे माँ को मत बुलाना बहन । आज रक्षाबंधन के दिन तुम चाहती हो को भाई की पिटाई हो ।

बहन ==> ठीक हैं पर जल्दी कर । सबसे पहले मेरी राखी होनी चाहिए ।

भाई ==> thanks बहना ।

बहन ==> अच्छा अपनी कलाई दो । और मेरा गिफ्ट निकालो ।

भाई ==> अरे ! अब मैं क्या करु । अभी - अभी उठा हूँ गिफ्ट तो भूल ही गया ।

बहन ==> डंकी ( : ( )

भाई ==> ये लो तूम्हारा गिफ्ट । मैं अपनी अपनी प्याली बहना का गिफ्ट कैसे भूल सकता हूँ । हाहाहा ।

बहन ==> लव यू भाई ।

===========================>

● आपसे बड़ी उम्मीद हैं कि आप को संवाद पसंद आया होगा ।

Plz mark as brainleast:)

Similar questions