Rakt Daan karne Hetu Apne pradhanacharya se anumati lene ke liye Prathna Patra
Answers
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
कखग
विषयः- रक्तदान शिविर में, रक्त दान करने की अनुमति देने के क्रम में।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैं कि आज हमारे पास स्थित राजकीय अस्पताल में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं।
श्रीमान् मैनें आप ही से सीखा हैं कि रक्तदान महादान हैं। क्यों कि यह किसी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता हैं। इससे किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती हैं। इसलिए इसे सबसे बड़ा दान कहा गया हैं।
मैं 18 वर्ष से अधिक आयु का हूं। मैं भी इस पुनीत अवसर का लाभ उठाना चाहता हूं। कृपया मुझे भी रक्तदान करने की अनुमति देने का कष्ट करें।
मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
दिनांकः 20 मार्च, 2019
आपका आज्ञाकारी
शिष्य अबस
कक्षा XII
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
गोविंद पब्लिक विद्यालय,
अंबिका विहार,
नई दिल्ली -110068,
विषय: रक्तदान हेतु अनुमति I
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रिया चौधरी अपने विद्यालय में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना चाहती हूँ I मुझे आप ही से प्रेरणा मिली है कि रक्तदान ही महादान है I मुझे ये भी पता चला है कि इस शिविर में दिए गए रक्त से अन्य अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है I इसलिए मैं आपसे विनती करती हूँ कि कृपया करके मुझे भी इस रक्तदान शिविर में भाग लेने का मौका दीजिए I मैं आपसे वादा करती हूँ कि मैं दोबारा बहुत जल्दी अपनी सेहत प्राप्त कर लूंगी I
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
रिया चौधरी
कक्षा ग्यारहवीं