Hindi, asked by chauhansurinder1980, 3 months ago

रली पूजन किस क्षेत्र का पारंपरिक पर्व है?
(iv) मण्डी
(ii) लाहौल-स्पीति (ii) कांगड़ा
(i) कुल्लू​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ कांगड़ा

✎... रली पूजन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र की एक पारंपरिक प्रथा है। यह एक विवाह प्रथा है,जिसमें कुवांरी कन्यायों व्रत रखती हैं। इसके साथ एक मान्यता यह जुड़ी है कि कांगड़ा जनपद के किसी गाँव में किसी ब्राह्मण ने अपनी पुत्री का विवाह उस से छोटी आयु के बहुत छोटे लड़के से कर दिया था। कन्या का नाम रली और लड़के का नाम शंकर था।

कन्या विवाह से खुश नही थी इसलिये विवाह की विदाई के समय उसने नदी में छलांग लगा दी। उसके दूल्हे शंकर ने भी उसके पीछे नदी में छलांग लगा दी और दोनो जलधाारा में बह गये, तभी से कुवांरी कन्याओं द्वारा रली पूजन की प्रथा चल पड़ी। ये चैत्र मास की संक्रांति को मनाई जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions