Hindi, asked by sajal1537, 9 months ago

Ram Lakshman Parshuram samvad ke Shaili Mein Racha gaya hai

Answers

Answered by Anonymous
1

Ram Lakshman Parshuram samvad व्यंग्यात्मक और व्यंजना शैली Mein Racha gaya hai।

  • व्यंग्यात्मक शैली की परिभाषा हैं - किसी विषयवस्तु की व्यंग्य के रुप में की गई प्रस्तुति को व्यंग्यात्मक शैली कहते हैं।

  • व्यंजना शैली - यह शब्दशक्ति का एक प्रकार है। यह शैली भाव प्रकट करने की एक शब्द शक्ति हैं।

  • राम - लक्ष्मण - पशुराम संवाद तुलसीदास द्वारा लिखा गया हैं।

  • इस अंश को रामचरितमानस के बालकांड से लिया गया हैं।

  • सीता स्वयंंवर में राम द्वारा शिव धनुष भंग होने पे पशुरामजी बहुत क्रोधित होके वहां आते है । उसी बीच राम, लक्ष्मण और परशुराम के बीच जो संवाद हुए वो इसमें बताए गए हैं।

  • लक्ष्मण परशुराम के क्रोध भरे वाक्यों का ज़वाब व्यंग्य भरे वाक्यों से देते हैं।

  • इसमें लक्ष्मण की वीर रस से भरी व्यंग्योक्तियो और व्यंजना शैली को भरे ही अच्छे ढंग से अभिव्यक्त किया हैं।
Answered by klaxma7
0

Answer:

Ram Lakshman Parshuram samvad व्यंग्यात्मक और व्यंजना शैली Mein Racha gaya hai। व्यंग्यात्मक शैली की परिभाषा हैं - किसी विषयवस्तु की व्यंग्य के रुप में की गई प्रस्तुति को व्यंग्यात्मक शैली कहते हैं

Similar questions