ram me jagmagata gangtok shahar kaisa lag rha tha ? waha ki shundarta ka varnan lekhika ne kin shabdo me kia
Answers
Answered by
0
Answer:
गंगटोक पहुँचने के बाद हमने एक होटल में कुछ कमरे लिए और उसके बाद छोटी टैक्सिया किराए पर लेकर गंगटोक नगर का भ्रमण करने निकल पड़े। हम लोग का अवलोकन कर चुके थे । अब प्रस्तुत है कुछ और नये स्थलों के साथ आगे का यात्रा वर्णन
गंगटोक शहर की आवोहवा यहाँ की वनस्पति, पेड़ और फूलो के पौधों के पूर्णत उपयुक्त है । गंगटोक नगर की गलियों या सड़को से गुजरते हुए सफाई तो मिलती ही है, साथ ही साथ होटलों और घरो के बाहर सजावट के लिए बड़ी संख्या में गमले लगाकर एक छोटे से बगीचे का रूप दे दिया जाता है। इन गमलो में लगे कई किस्म के विविध रंगों के सुन्दर पुष्प और पौधे अनायास ही आकर्षित करते नजर आ जाते है ।
Answered by
0
Explanation:
गंगटोक शहर की आवोहवा यहाँ की वनस्पति, पेड़ और फूलो के पौधों के पूर्णत उपयुक्त है । गंगटोक नगर की गलियों या सड़को से गुजरते हुए सफाई तो मिलती ही है, साथ ही साथ होटलों और घरो के बाहर सजावट के लिए बड़ी संख्या में गमले लगाकर एक छोटे से बगीचे का रूप दे दिया जाता है। इन गमलो में लगे कई किस्म के विविध रंगों के सुन्दर पुष्प और पौधे अनायास ही आकर्षित करते नजर आ जाते है ।
गंगटोक आकाश में इस समय घनघोर बादल छाये हुए थी, बारिश कभी भी हो सकती थी । सेल्स एम्पोरियम से निकलने का बाद हम लोग इसी तरह गंगटोक नगर का अवलोकन करते हुए रिज पार्क (Ridge Park) पहुँच गये। हमारे टैक्सी के ड्राइवर ने कहा कि आप यह पार्क देखने के बाद नीचे फूलो के प्रदर्शनी देखने चले जाना। रिज पार्क गंगटोक के उंचाई पर समतल जगह पर रिज रोड के किनारे बना यहाँ का मशहूर पार्क है, यह पार्क विविध प्रकार के फूलो, पौधे और झाड़ियों से भरा पड़ा है । पार्क के बीचो-बीच एक फुव्वारा और बैठने के लिए काफी संख्या में बैंचे लगी हुई है । रिज पार्क गंगटोक के मुख्य बाजार एम.जी. मार्ग से करीब बीस मिनिट के पैदल दूरी पर स्थित है । हम लोगो को पार्क में अभी प्रवेश किये अभी पांच मिनिट भी नहीं हुए थे, की बादलो की मेहरबानी शुरू हो गयी और बारिश की बूंदो ने हम लोगो के भिगोना शुरू कर दिया। बारिश से बचने के लिए पार्क में बनी एक शेड में शरण लेनी पड़ी। कुछ देर बाद बारिश बंद हो गयी तो पार्क और यहाँ के बगीचे में लगे सुन्दर फूलो को निहारा और उनके कुछ फोटो भी लिया, उसके बाद पार्क के अंत तक चले जाने के बाद बायीं तरफ नीचे उतर गये। नीचे उतरने के बाद हम लोग यहाँ के प्रसिद्ध पुष्प प्रदर्शनी केंद्र (Flower Exhibition Center / Flower Show Center) के हॉल तक पहुँच गये |
hope it helps u..
Similar questions