ram mera bhai hai mai ram ka padparichaye kya hai
Answers
Please mark as brainliest
Answer:
The correct answer is संज्ञा विशेष.( sangya vishesh)
Explanation:
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)। जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं
संज्ञा के तीन भेद होते है –
- व्यक्तिवाचक
- जातिवाचक
- भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक :
जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु के नाम का आभास हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।जैसे - भोपाल, मुंबई, भारत, रामायण, अमेरिका,मनोज इत्यादि।
जातिवाचक:
जिस शब्द से किसी प्राणी या वस्तु की पूरी जाति का बोध होता है,उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा समझा जाता है। जैसे - हाँथी, फूल, मनुष्य, वृक्ष इत्यादि।
भाववाचक संज्ञा:
वह शब्द जिनसे हमें किसी भावना का बोध होता हो, उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है। अर्थात् वह शब्द जो किसी पदार्थ या फिर चीज का भाव, दशा या अवस्था का बोध कराते हो उन्हें भाववाचक संज्ञा के रूप में समझा जाता हैं। जैसे -बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, चढाई, थकावट, जवानी, लम्बाई, मित्रता, मुस्कुराहट, अपनापन, भूख, प्यास, चोरी, क्रोध, सुन्दरता आदि। इन सभी उदाहरणों में से आप किसी को छू नहीं सकते; केवल अनुभव कर सकते हैं।