Hindi, asked by PrateekKishore2376, 9 months ago

Ram or भारत का प्रेम अदुतिय था इस कथन को समझाइए

Answers

Answered by kanchandhiman16june
3

answer:हारे हैं खेल जीता वही मूवी दास के दोहे कि इस पंक्ति से पर चलता है कि भरत श्रीराम के प्रेम भाव को प्रकट कर रहे हैं भरत कहते हैं कि श्रीराम बचपन में खेल खेलते समय उनको जानबूझकर जीता देते थे उन का छोटा भाई भरत जीत सके और उसे प्रसन्नता हो कि और उसे हराने का दुख ना हो भरत को यह भी यह बात पर चली की और उनका भाई राम के प्रति प्रेम और श्रद्धा बढ़ गए और यह दो भाइयों के प्रति प्रेमभाव को प्रकट करता है

भारत अपने बड़े भाई से बहुत प्रेम और स्नेह कर भी करते थे और उनका बहुत सम्मान भी करते थे जब उन्हें पता चला कि उनकी मां के कई ने उनके बड़े भाई को वनवास भेजने का वर्ण मांग लिया तो वह अपने ननिहाल से आकर अपनी मां के कई को भला-बुरा कहते हैं वे सिहासन पद अधिकार अपने बड़े भाई का ही समझते हैं और अपने बड़े भाई श्री राम को वनवास से वापस लाने के लिए वन की ओर चल देते हैं

जय श्री राम सेवक ने भेंट करके उन्हें वापस लाने के लिए अन्य भिन्न या करते हैं लेकिन प्रभु श्री राम वचन से बंधे थे इसलिए वह वापस नहीं आते तो भी भरत श्री राम की खड़ाऊ लेकर उन्हें श्रीराम के प्रतीक के रूप में सिहासन पर रखकर राज्य पर चलाते हैं अर्थात यह बात सिद्ध करती है कि दोनों भाइयों से मैं प्रेम था भरत प्रेम के आगे भरत का सिहासन का भी मुंह नहीं था इससे यह सिद्ध होता है कि दोनों भाई राम और भरत में असीम प्रेम और स्नेह था।

please follow me

Similar questions