Hindi, asked by Yeduvpz221, 6 months ago

Ram Van Gaman ke Parshad Kaushalya ki sthiti per tippani kijiye

Answers

Answered by Anonymous
5

प्रश्न

राम वन गमन के पश्चात कौशल्या की स्थिति कैसी थी?

उत्तर

राम वन गमन के पश्चात माता कौशल्या अत्यधिक व्यथित थी।

• कौशल्या माँ राम की वस्तुएँ देखकर भाव-विभोर हो जाती हैं। उनका स्नेह आँसुओं के रूप में आँखों से छलक पड़ता है।

• उन्हें राजभवन में तथा राम के भवन में राम ही दिखाई देते हैं। उनकी आँखें हर स्थान पर राम को देखती हैं और जब उन्हें इस बात का स्मरण आता है कि राम उनके पास नहीं हैं, वह चौदह वर्षों के लिए उनसे दूर चले गए है, तो वे चित्र के समान चकित और स्तब्ध रह जाती हैं।

•राम की वस्तुओं को नेत्रों से लगा लेती हैं। वह इतनी व्याकुल हो जाती हैं कि उन्हें स्वयं की भी सुध नहीं रहती हैं।

Similar questions