Hindi, asked by manu584, 1 year ago

रम्पा विद्रोह कब हुआ था?

Answers

Answered by anand08193
3

अल्लूरी सीताराम राजू ने ये विद्रोह 1879ई० में आंध्रप्रदेश में किया था।
इसका प्रभाव 1920-1922 ई० तक रहा होगा।

www.padhaiwala.com
पर आपको ऐसी ही बहुत जानकारी मिल जायेगी

Answered by tiger009
2

रम्पा विद्रोह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के तटवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के रम्पा आदिवासियों द्वारा ब्रिटिश शासन समर्थित मनसबदारों के विरूद्ध  अल्लूरी सीताराम राजू, के नेतृत्व में 1879 ई. में  हुआ था जिसे ईस्ट इण्डिया कंपनी ने एक साल के भीतर ही 1880 ई. में कुचल दिया था परन्तु उसके बाद भी छिटपुट तरीके से ये विद्रोह 1920-22 ई. तक चलता रहा था !

Similar questions