Hindi, asked by bhartiamin2603, 7 months ago

रमा/रमेश देसाई, २१०, गांधीनगर अमरावती - ४४४ ६०१
से स्वास्थ्य अधिकारी, महानगरपालिका, अमरावती-१६
को दूषित पानी की शर्ति के बारे में ध्यान आकर्षित
करते हुए पत्र लिखती/ लिखता है।
भी
व्यायामामा महत्व​

Answers

Answered by Shrutipande
45

Answer:

दी. 20/03/2021

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

महानगरपालिका,

अमरावती– 444601

विषय –दूषित पानी की आपूर्ति हेतु शिकायत पत्र

माननीय महोदय,

मैं एक थाना नियर नागरिक हूं बहुत दुख की बात है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है इसकी वजह से कहीं अलग अलग अजीब और गरीब बीमारियां निकल चुकी है इससे आधा शहर पीड़ित हो चुका है तभी भी महानगरपालिका मूर्ति की तरह सब देख रही है और शहर के नागरिक परेशान हो रहे हैं उम्मीद है आप मेरे इस मुद्दे को ध्यान से सुनेंगे और ध्यान देंगे और इसका उपाय भी निकाल लेंगे। धन्यवाद !

भवदीय,

रमा देसाई,

201 गांधी नगर,

अमरावती·– 44601

Rama Desai @ gmail.com

Answered by bhatiamona
14

रमा देसाई, २१०, गांधीनगर अमरावती - ४४४ ६०१ से स्वास्थ्य अधिकारी, महानगरपालिका, अमरावती-१६ को दूषित पानी की शर्ति के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखती/ लिखता है।

दिनाँक : 7 अप्रेल 2022

प्रेषिका : रमा देसाई,

210, गाँधी नगर,

अमरावती - 444601

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,

महानगरपालिका,

अमरावती -16

                         विषय : दूषित पानी आपूर्ति संबंध में शिकायत

अधिकारी महोदय,

मै रमा देसाई, गाँधीनगर की निवासिनी हूँ। मैं पेयजल की आपूर्ति संबंधी एक समस्या की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कर आना चाहती हूँ। हमारे गांधीनगर में महानगर पालिका द्वारा पेयजल के पानी के रूप में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी का रंग पीला पीला-मटमैला सा होता है। जिसे हमें छानकर और उबालकर पीना पड़ता है अथवा हमें पीने के लिए बाहर से पानी मंगाना पड़ता है। इससे हम सभी गाँधी नगर के निवासी बेहद परेशान हैं।

आपसे अनुरोध है कि दूषित पानी की आपूर्ति की इस समस्या का निदान शीघ्र ही करें, और हमारे गांधीनगर क्षेत्र में साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

धन्यवाद

भवदीया,

रमा देसाई,

210, गाँधी नगर,

अमरावती - 444601

Similar questions