Hindi, asked by krishvinod1024, 8 months ago

रमेश बाबू का नाम लेने पर कौन वक्ता को रोकता है और क्यों? कारण सहित लिखिए।
Book- Ekanki sanchay
Chapter- bahu ki vida​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ रमेश बाबू का नाम लेने पर कौन वक्ता को रोकता है और क्यों? कारण सहित लिखिए।

रमेश बाबू का नाम लेने पर वक्ता प्रमोद को ‘जीवनलाल’ रोकता है।

जीवन लाल प्रमोद की बहन की कमला की विदाई नहीं कर रहा था और जब प्रमोद ने कहा कि आप विदाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर रमेश बाबू होते तो...

इसी बात पर जीवन लाल वक्ता प्रमोद को रोकता है और बोलता है...

वो क्या कर लेता। मेरे सामने मुँह खोलने की हिम्मत नहीं उसमें। वह मेरा बेटा है, तुम्हारी तरह बड़ों के मुँह लगने की बदतमीजी करने वाला कोई आवारा छोकरा नहीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

‘बहू की विदा‘ एकांकी से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

राजेश्वरी का चरित्र-चित्रण (बहू की विदा)

https://brainly.in/question/14388070

अगर तुम्हारी सामर्थ्य कम थी तो अपनी बराबरी का घर देखते | झोपड़ी में रह कर महल से नाता क्यों जोड़ा |  

प्रश्न १ : वक्ता कौन है और उन्होंने श्रोता की सामर्थ्य को कम क्यों आंका?लिखिए |  

प्रश्न २ : श्रोता से वक्ता को किस चीज की अपेक्षा थी और वह वस्तु किस कमी को पूरा कर रही थी ?लिखिए |  

प्रश्न ३ : झोपड़ी में रह कर महल से नाता क्यों जोड़ने का क्या तात्पर्य है ?स्पष्ट करके लिखिए |  

प्रश्न ४ : एकांकी में समाज की किस समस्या का वर्णन किया गया है , यह समस्या युवकों द्वारा कैसे हल की जा सकती है ?स्पष्ट करके लिखिए |

https://brainly.in/question/19031178  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions