Hindi, asked by chittepoonam2985, 9 months ago

रमेश पुस्तक पढ़ेगा। इसका कर्मवाच्य रूप होगा ____।

Answers

Answered by Anonymous
2

प्रश्न:-

रमेश पुस्तक पड़ेगा | इसका कर्मवाच्य रूप होगा _______|

उत्तर :-

रमेश द्वारा पुस्तक पढ़ी जाएगी |

___________________

महत्वपूर्ण जानकारी --

वाच्य का अर्थ होता है वाणी या कथन | यह तीन प्रकार के होते हैं ; कर्तृवाच्य , कर्मवाच्य भाववाच्य |

• जिन वाक्य में वक्ता के द्वारा "कर्ता" के कार्य को महत्व या प्रधानता दी जाती है वे वाक्य कर्तृवाच्य कहलाते हैं तथा जिन वाक्यों में सकर्मक क्रिया व अकर्मक क्रिया दोनों पाई जाती हैं उन्हें कर्तृवाच्य कहते हैं | उदाहरण :– बच्चे गीत गा रहे हैं |

• जिन वाक्यों में वक्ता के द्वारा "कर्म" को प्रधानता दी जाती है जिन वाक्यों में सकर्मक क्रिया पाई जाती है उन्हें कर्मवाच्य कहा जाता है| उदाहरण :- निशा से नाश्ता नहीं किया गया |

• जिन वाक्यों में "कर्ता व कर्म" के अतिरिक्त किसी तीसरे को प्रधानता दी जाती है व जिन वाक्यों में केवल अकर्मक क्रिया का प्रयोग होता है उन्हें भाववाच्य कहा जाता है | यह शब्द अत्यधिक नकारात्मक ही होते हैं | उदाहरण:- मानस से सोया नहीं गया |

Answered by Rameshjangid
0

रमेश पुस्तक पढ़ेगा वाक्य का कर्मवाच्य रूप : रमेश के द्वारा पुस्तक पढ़ी जायेगी l

वाच्य : यह क्रिया का एक रूप होता है जिससे हमें यह ज्ञात हो जाता है कि वाक्य में कर्ता की प्रधानता है कर्म की प्रधानता है या फिर भाव की प्रधानता है l

वाक्य में जिसकी प्रधानता होती है उसकी क्रिया का लिंग, वचन और पुरुष भी उसी के अनुसार बदलता है l

वाच्य तीन प्रकार के होते हैं -

  • कर्तृवाच्य : वह वाच्य जिसमें कर्ता की प्रधानता होती है उसे कर्तृवाच्य कहा जाता है l इस प्रकार के वाच्य की क्रिया कर्ता के अनुसार ही लगाई जाती है l उदाहरण: रमेश आम खाता है l
  • कर्मवाच्य : वह वाच्य जिसमें कर्म की प्रधानता होती है उसे कर्मवाच्य कहा जाता है l इस प्रकार के वाच्य में क्रिया कर्म के अनुसार होती है l उदाहरण: मीरा ने पानी पिया I
  • भाववाच्य : इसमें क्रिया का भाव ही प्रधान होता है l उदाहरण: धूप में चला नहीं जाता l

For more questions

https://brainly.in/question/28103806

https://brainly.in/question/12884842

#SPJ6

Similar questions