India Languages, asked by sohitshukla892, 8 months ago

रमेश पटेल स्वास्थय अधिकारी नगर पालिका नगर के नालौ कि सफाई की व्यवस्था के लिऐ पत्र लिखता है​

Answers

Answered by msjayasuriya4
1

Answer:

युसेना अधिकारी रमेश पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

newimg/19102020/19_10_2020-19rka_10_19102020-c-2_20910618_195422.jpg

पूर्व वायुसेना अधिकारी रमेश पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

Subscribe to Notifications

Publish Date:Mon, 19 Oct 2020 07:54 PM (IST)Author: Jagran

संसू, बामड़ा : बामड़ा ब्लाक के गोविदपुर मझिपाड़ा के मूलनिवासी जानेमाने खिलाड़ी तथा पूर्व वायुसेना अधिकारी रमेश पटेल के निधन पर बामड़ा ब्लाक आडिटोरियम में पूज्यपूजा परिषद की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रशांत सतपथी के अध्यक्षता में और संतोष शुक्ला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कप्तान शशीभूषण सेठी, कप्तान महेंद्र पृसेठ, पूज्यपूजा परिषद के संयोजक ज्ञानरंजन महांती, शिवशंकर पंडा, अध्यापक दशरथ नायक, गौरांग साहू, अरबिद साहू ने रमेश पटेल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। सभा ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। नीरज अग्रवाल, सुशील शर्मा, राजीव चौधरी, भुवनेश्वर पटेल ने भी रमेश को याद किया। कमल पुजारी ने संचालन, अरुणामयी बेहेरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शशीभूषण सेठी ने बताया कि रमेश पटेल वायुसेना में फिजिकल इंस्ट्रक्टर रहने के दौरान भारत के पहले महाकाश यात्री राकेश शर्मा को फिजिकल ट्रेनिग दी थी। उन्होंने वलीबाल, खोखो, बैडमिटन, बास्केट बॉल के अच्छे खिलाड़ी, प्रशिक्षक और रज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब अपने नाम किये थे। वायुसेना से सेवानिवृति होने के बाद वो बेलपहाड़ स्थित टीआरएल में फीजिकल इंस्ट्रक्टर के रूप में अपनी सेवा देने के पश्चात बेलपहाड़ में ही परिवार के साथ बस गए थे। उनका परिवार अभी भी बामड़ा में रहता है।

इंडियन टी20 लीग

Similar questions