Hindi, asked by sharvil40, 7 days ago

रमेश /रमा पांडे,फिरोजपुर से सोनिया औषधी भंडार, शहीद चौक, जालंधर को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों की मांग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है।​

Answers

Answered by Sauron
42

उत्तर :

पत्रलेखन (औपचारिक पत्र)

___________________________

दिनांक : 27 दिसंबर, 2021

प्रति,

माननीय व्यवस्थापक,

सोनिया औषधी भंडार,

शहीद चौक,

जालंधर - 578900

विषय : आयुर्वेदिक औषधियों की मांग करने हेतु।

महोदय,

मुझे ज्ञात हुआ है कि आप की आयुर्वेदिक औषधि भंडार में सभी प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध है। मुझे कुछ आयुर्वेदिक औषधियों की जरूरत है इसी कारणवश यह पत्र लिख रही हूं।

जिन आयुर्वेदिक औषधियों की जरूरत है उसके नाम निम्न हैं :

1). शतावरी (शतावर) - 50 ग्राम

2). घृतकुमारी (कुंवारपाठा) - 50 ग्राम

3). ब्राह्मी - 100 ग्राम

4). मुलहठी (यष्टिमधु) - 50 ग्राम

5). अश्वगंधा (असगंध) - 150 ग्राम

इस पत्र के साथ ₹100 अग्रिम राशि के तौर पर भेज रही हूं। यह औषधि आप जल्द से जल्द भेजने की कृपा करें। ध्यान रहे यह औषधियां योग्य स्थिति में तथा उनकी पैकिंग ठीक ढंग से की गई हो। आपसे निवेदन है यह आयुर्वेदिक औषधियां नीचे दिए गए पते पर कोरियर सेवा द्वारा भेजने की व्यवस्था करें।

धन्यवाद

भवदीय,

रमा पांडे

औषधियां कोरियर करने के लिए नाम और पता : -

रमा पांडे,

917, वासवानी अपार्टमेंट

गुरु नगर,

फिरोजपुर - 439900।

Similar questions