Hindi, asked by saifisamar761, 4 months ago

Ramesh bajar ja raha hai Arth ke Aadhar par vakya bhed Hindi vyakaran

Answers

Answered by Anonymous
105

Explanation:

 \huge\underline{\overline{\mid{\bold{\red{answer}}\mid}}}

अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद :

अर्थ के आधार पर वाक्य के 8 भेद होते हैं -

1) विधानवाचक वाक्य

2) निषेधवाचक वाक्य

3) आज्ञावाचक वाक्य

4) विस्मयादिबोधक वाक्य

5) प्रश्नवाचक वाक्य

6) संकेतवाचक वाक्य

7) संदेहवाचक वाक्य

8) इच्छावाचक वाक्य

________________________________

1. विधानवाचक वाक्य :

वह वाक्य जिससे किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, वह विधानवाचक वाक्य कहलाता है।

उदाहरण : भारत एक देश है।

2. निषेधवा वाक्य :

जिन वाक्यों से कार्य न होने का भाव प्रकट होता है, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैं ।

उदाहरण : मैंनै खाना नहीं खाया।

3. आज्ञावाचक वाक्य :

वह वाक्य जिसके द्वारा किसी प्रकार की आज्ञा दी जाती है, वह आज्ञावाचक वाक्य कहलाता है।

उदाहरण : कृपया शांति बनाये रखें।

4. विस्मयादिबोधक वाक्य :

वह वाक्य जिससे किसी प्रकार की गहरी अनुभूति का प्रदर्शन किया जाता है, वह विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाता है।

उदाहरण : ओह! कितनी ठंड है।

5. प्रश्नवाचक वाक्य :

वह वाक्य जिसके द्वारा प्रश्न किया जाता है, वह प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है।

उदाहरण : वह कौन है?

6. संकेतवाचक वाक्य :

जिन वाक्यों में किसी संकेत का बोध होता है, उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण : करन यहीं रहता है।

7. संदेहवाचक वाक्य :

जिन वाक्यों में संदेह का बोध होता है, उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण : दीपक बूझ गया होगा।

8. इच्छावा वाक्य :

जिन वाक्यों में किसी इच्छा, आकांक्षा या आशीर्वाद का बोध होता हैं, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण : नववर्ष मंगलमय हो।

_______________________________

" रमेश बाजार जा रहा है"

यह एक विधानवाचक वाक्य है।

_______________________________

 \large{\underline{\underline{\pink{\bf{hope \: it \: helps \: you}}}}}


ItzHaryanvi29: wow! nice explanation
ItzHaryanvi29: keep it up๏_๏
Anonymous: thank you...
Answered by Anonymous
14

Answer:

mark the above answer as brainlist

Similar questions