Hindi, asked by Nsudha, 1 year ago

Ramesh Imaandaar aur Vishwas ke yogya Balak Hai pad Parichay kijiye​

Answers

Answered by bhatiamona
7

प्रश्न में दिये गये वाक्य में मुख्य शब्दों का पद परिचय इस प्रकार होगा...

रमेश ईमानदार और विश्वास के योग्य बालक है।

रमेश — व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।

ईमानदार — भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक

विश्वास — भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संबंध कारक।

बालक — जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग।

Explanation:

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम,विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंधबोधक ,आदि को बताया जाता है|

Read more पद परिचय प्रश्न

वह भावुक व्यक्ति है। भावुक शब्द का पद परिचय

https://brainly.in/question/14311429

वह मुझे दिल्ली में मिला था का पद परिचय

brainly.in/question/14661020

Similar questions