Hindi, asked by sarthak7628, 11 months ago

Ramnagar Dapoli Jila Ratnagiri Dainik time Netaji Road Dapoli Apne Shetra Mein vyapak Gundagardi ki Shikayat ka Patra likhta oblic​

Answers

Answered by shailajavyas
23

Answer:

सेवा में,

दैनिक टाइम  

मुख्य संपादक,

रामनगर , नेताजी रोड,

दापोली ( जिला -रत्नागिरी )  

                                      विषय :-  गुंडागर्दी की शिकायत का पत्र  

महोदय

         बड़े खेद के साथ मुझे यह शिकायती पत्र लिखना पड़ रहा है । आशा है, इसकी उपयोगिता तथा गंभीरता को समझते हुए आप इसे अपने दैनिक समाचारपत्र में स्थान देंगे |

              आजकल दापोली गुंडागर्दी की समस्या का केंद्र बनता जा रहा है । जैसे-जैसे नगर की प्रगति हो रही है , गुंडागर्दी और असामाजिक तत्वों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसी भी मोहल्ले में लोग घरों से निकलने में डरते हैं । ये गुंडे हर मोहल्ले के चौराहों पर खड़े रहते है और आते - जाते राहगीरों को दादागिरी दिखाकर डराते -धमकाते है । इस कारण महिलाओं को विशेष परेशानी उठानी पड़ रही है क्योंकि डर के मारे उनका घरों से निकलना दूभर हो गया है । गली- मोहल्ले के छोटे -मोटे दुकानदारों को भी यह डराकर अपना हफ्ता- वसूलते है । पुलिस को भी खबर करने से जनसमुदाय डरता है ।

                         एक बार हमारे पड़ोसी 'श्री माथुर साहब 'ने  इनके खिलाफ रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी | परिणामस्वरूप पुलिस ने तो वकील द्वारा सबूत के अभाव की विवशता बताकर अपराधी को जमानत के आधार पर कैद मुक्त कर दिया | इधर गुंडों ने 'श्री माथुर साहब 'की रात के अंधेरे में घर लौटते समय, पिटाई कर दी | वे घबरा गए ; ये सब देखकर अन्य लोगों ने भी चुप्पी साध ली | यहां का माहौल देखकर फिल्म खलनायको के आतंक याद आने लगते हैं ।

         आपसे निवेदन है कि 'कुछ कीजिए' ताकि हम नगरवासी चैन से घर के बाहर निकल सके ।

 भवदीय

मोहित चटर्जी

   

                                       

Similar questions