Ramzan ka charitra chitran in baat athani
Answers
Answer:
रमजान वह पाक साफ इंसान हैं जिसके व्यवहार से नेकी का दरिया हरदम बहता रहता है। उसमें कोई द्वेष नहीं होता है। वह मन से सबकी मदद करता है। उसका नाम रमजान बिल्कुल रमजान महीने की तरह पवित्र है और उसका व्यवहार भी।
Answer:
इस कहानी द्वारा ने लेखक ने यह संदेश दिया है कि मालिक को अपने नौकरों की छोटी भूलों को क्षमा कर देना चाहिए। जहाँ बाबू जगतसिंह स्वयं रिश्वत लेते है परंतु केवल अठन्नी की चोरी को बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपने नौकर रसीला को कठोर दंड दिलवाते हैं।रमजान जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन का नौकर था। वह बहुत ही ईमानदार, दूसरों के दुख- दर्द समझने वाला तथा उदार हृदय का व्यक्ति था । वह रसीला का अच्छा मित्र तथा अत्यंत संवेदनशील था इसलिए उसे उदास देखकर वह उसके दर्द को समझकर उसकी मदद करता है और कभी उसके लिए तकाज़ा नहीं करता है।
Explanation:
रसीला ने धीरे-धीरे रमजान के साढ़े चार रुपयों का ऋण चुका दिया था अब केवल अठन्नी बाकी रह गए थे। एक दिन रसीला को अपने मालिक के रिश्वत लेने की बात का पता चलता है रसीला ने जब रमजान को यह बात बताई कि उसके मालिक जगत सिंह ने पाँच सौ रूपए की रिश्वत ली है।श्रोता रसीला है जो इंजीनियर बाबू जगत सिंह के यहां नौकर था। उसने तनख्वाह बढ़ाने की प्रार्थना इसलिए की क्योंकि उसके वेतन से उसके परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा था गांव में उसके बूढ़े पिता, पत्नी, एक लड़की और दो लड़के थे इन सब का भार उसी के कंधो पर था वह सारी तनख्वाह घर भेजता पर घर वालों का गुजारा ना चल पाता।
#SPJ2