Hindi, asked by naman5154, 1 year ago

Ramzan Ki Aankhon Mein Kab aur kyu Khoon Utar Aaya​

Answers

Answered by shishir303
6

रमजान की आँखों में कब और क्यों खून उतर आया?

रमजान की आँखों में तब खून उतर आया, जब उसने रसीला को मामूली गलती के लिए 6 महीने की सजा मिलने की बात सुनी।

रसीला रमजान का मित्र था,  जो बाबू जगत सिंह के यहाँ नौकर था। उसने रमजान से कुछ पैसे उधार लिए थे और उसमें से अठन्नी बाकी रहने पर उसने बाबू जगत सिंह के पैसों में से अठन्नी चुपचाप रमजान का कर्जा चुकाने में लगा दी। उसकी यह हेरा-फेरी बाबू जगत सिंह ने पकड़ ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। न्यायाधीश शेख सलीमुद्दीन ने उसे अठन्नी चुराने की मामूली गलती के लिए 6 महीने की सजा सुना दी। रमजान का खून ये सुनकर खौल उठा कि अठन्नी चुराने की मामूली गलती के लिये गरीब को 6 महीने की सजा सुना दी जाती है, जबकि बड़े-बड़े चोर यूं ही बच जाते हैं। खुद न्यायाधीश साहब ने ही एक दिन पहले हजार रुपए की रिश्वत ली थी। यानि कानून का न्याय केवल गरीबों पर ही लागू होता है, अमीर गलती करके भी बज जाते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

बात अठन्नी की” पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बात अठन्नी की कहानी के आधार पर वर्तमान न्याय व्यवस्था पर अपने विचार प्रकट करते हुए इस कहानी का सारांश लिखिये।

brainly.in/question/125800

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○https:/

Answered by akshatsri0001
0

Explanation:

MARK ME AS BRAINLIST :-)

Attachments:
Similar questions