रन4 एक वाक्य में उत्तर दीजिए-
1. किसी भी वस्तु का सेवा के नकद या उधार विनियम को क्या कहते हैं ?
2. दोहरा लेखा प्रणाली लेखांकन की किस अवधारणा पर आधारित है? 10
3. किस मान्यता के अनुसार यदि लेखांकन पद्धति को बदला जाता है,
तो परिवर्तन का प्रभाव पृथक से दिखाना चाहिए।
बही हैं
5. रोकड़ खाता कौन सा शेष दर्शाता है?
प्रश्न 5 दूबत ऋण से क्या आशय है?
अथवा
बटटा से क्या आशय है?
रिमापा लिखिए।
Answers
एक वाक्य में उत्तर दीजिए...
1. किसी भी वस्तु का सेवा के नकद या उधार विनियम को क्या कहते हैं ?
➲ किसी भी वस्तु का सेवा के नकद या उधार विनियम को वस्तु-विनिमय कहते हैं।
2. दोहरा लेखा प्रणाली लेखांकन की किस अवधारणा पर आधारित है?
➲ दोहरा लेखा प्रणाली लेखांकन की इस अवधारणा पर आधारित है कि प्रत्येक सौदे के दो रुप लाभ पाने वाला तथा लाभ देने वाला होते हैं।
3. किस मान्यता के अनुसार यदि लेखांकन पद्धति को बदला जाता है, तो परिवर्तन का प्रभाव पृथक से दिखाना चाहिए?
➲ स्थिरता मान्यता के अनुसार यदि लेखांकन पद्धति को बदला जाता है, तो परिवर्तन का प्रभाव पृथक से दिखाना चाहिए।
5. रोकड़ खाता कौन सा शेष दर्शाता है?
➲ रोकड़ खाते में नकद प्राप्तियों व भुगतान शेष को दर्शाया जाता है।
6. दूबत ऋण से क्या आशय है?
➲ जिस धनराशि का भुगतान देनदार द्वारा नही मिल पाता या जो देनदारी किसी कारण देनदार द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है, उसे डूबत ऋण कहते हैं।
7. बट्टा से क्या आशय है?
➲ किसी उत्पाद या सेवा के मूल्य पर किसी तरह की छूट, कटौती या अपहार देना बट्टा कहलाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank
