Hindi, asked by lfk39, 11 months ago

rani laxmi bai ke jivan se hume kya prerna milti hai​

Answers

Answered by panwarsumit049
1

Answer:

Rani Lakshmi Bai vo women thi jisne Apne samman ke liye ladai ladi aur Kabhi apna sir Nahi jhukaya hamesa apna sir uccha rakha Hume bhi Apne des ke liye apna sir uccha rakhna h

Answered by mehtaaashu2303
1

Explanation:

  1. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर स्थित डॉ. विभूति नारायण सिंह परिसर में देश के गौरवशाली इतिहास में नारी की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
  2. संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि आलोक सिंह शहावाबाद ने कहा कि भारत देश में कई वीरांगनाएं हुईं। पर, स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम वीरांगना का श्रेय झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को है। महज 23 वर्ष की उम्र में ही अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्होंने वीरगति को प्राप्त किया था। रोहनियां विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी सोच बदलकर अबला से सबला बनना है। इसके लिए छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति लाना होगा।
Similar questions