Hindi, asked by diksharaj4120, 11 months ago

ranjak kriya kise kahte h? udharan sahit

Answers

Answered by xboyx
162
रंजक क्रिया को सहायक क्रिया भी कहते हैं। रंजक क्रियाएँ अन्य क्रिया शब्दों के साथ लगकर अपना अर्थ खो देती हैं परन्तु उनके जुड़ने से मुख्या क्रिया में जो बदलाव आता है वह नवीन और विशेष होता है। 

जैसे-

राम गाना गा चुका है।

हमारा घर बन गया।

वह सोचता रहता है।

ohk dear have fun

Akhila143: hlo
xboyx: hi
ashley412: hi
xboyx: hi
ashley412: be a friend of me
xboyx: ya sure
xboyx: i m jiya sister of xboyx
xboyx: r u thee
ujjainshivam: tanq
SUMERBISWAS: Thanks bro
Answered by Anonymous
44

\underline{\underline{\Huge\mathfrak{Answer ;}}}


<b>Dear ,


वे शब्द जो हमें किसी कार्य के करने का बोध कराये , उन्हें हम क्रिया कहते हैं ।

जैसे ;- खाना , पीना , दौड़ना , इत्यादि ।


क्रिया को दो आधार पर बाटा गया है ;-


1) कर्म के आधार पर ;-

कर्म के आधार पर क्रिया के 2 भेद हैं ;- अकर्मक और सकर्मक ।


2) संरचना के आधार पर ;-

संरचना के आधार पर क्रिया के 6 भेद होते हैं ;-

;- सामान्य क्रिया

;- संयुक्त क्रिया

;- नामधातु क्रिया

;- प्रेरणार्थक क्रिया

;- पूर्वकालिक क्रिया

;- कृदंत क्रिया ।


सहायक क्रिया रंजक क्रिया कहलाती है ।


- Regards

@ItsDmohit ( Brainly Warrior )


ashish783: be a friend of me.
Similar questions