Hindi, asked by ameshyadav8280, 5 months ago

रसोई संभालना बहुत जिम्मेदारी का काम है सिद्ध कीजिए​

Answers

Answered by HrishikeshSangha
2

अक्सर लोग ये मानते है की एक ग्रहणी को सिर्फ एक रसोई ही सम्भालनि होती है और वो बहुत ही आसान सा कार्य है।

  • सच तो यह है की रसोई संभालना एक बहुत ही ज़िम्मेदारी का काम है। पुरे दिन जब कोई थक हार कर आता है तोह सबसे पहले खाना ढूंढ़ता है। अगर रसोई में ही सही समय पर खाना न बना होता तोह भूख के मारे इधर उधर दौरना होता।
  • कभी कबार ऐसा भी हो सकता है की राशन कम पढ़ जाए या कोई चीज़ घर में उपलब्ध न हो। उस समय ये बहाना देने से बेहतर की जितना सामान है उतने में ही घर वालों को खुश रखना भी एक ज़िम्मेदारी का ही काम है
  • कभी अगर घर की आर्थिक स्तिथि बिगड़ जाए और अगर ज़रुरत का सामान लाने को भी पैसे न हो तो रसोई में खाना बनाना असंभव हो जाता है। उस समय भी हिम्मत और बुद्धि से काम लेकर कुछ ऐसा खाना बनाना जिससे पुरे घर का पेट भर जाए उसे एक ज़िम्मेदार औरत ही कर सकती है ।

#SPJ3

Answered by krishna210398
1

Answer:

रसोई संभालना बहुत जिम्मेदारी का काम है सिद्ध कीजिए​

Explanation:

रसोई संभालना बहुत जिम्मेदारी का काम है - सिद्घ कीजिए। उत्तर: रसोई में जितनी भी सामग्री हो गृहणी को इतने में ही सभी सदस्यों को ध्यान में रखकर पूरी स्थिति का समावेश किया जाता है। अगर पर्याप्त सामग्री हों तब चिंता की बात बिल्कुल भी नहीं होती लेकिन सामग्री भूत कम हो और सदस्यों को पूरे न पड़े तो गृहणी की परीक्षा हो जाती है।

बहुत जिम्मेदारी ग्राम इसे सिद्ध कीजिए देखो भाई आप एक दिन आपकी पक्षी हुए भी आपकी शादी हो गई हो तो 1 दिन आप ऑफिस से छुट्टी ले ले पंजाब के धंधे हैं और अपनी पत्नी पर निगाह रखें कि वह रसोई को किस प्रकार संभालती है आपको अपने आप मालूम पड़ जाएगा की जिम्मेदारी काम है या नहीं इतनी जिम्मेदारी का काम है पर आपकी शादी नहीं हुई है आपके घर में आपकी मां रसोई है तो आप एक दिन मां को काम करते थे कि किस तरह लिखे रसोई का मतलब केवल यह नहीं होता है क्या में रोटी दाल सब्जी बना ली उसके बाद में बहुत से काम होते हैं पहली बार हुई सवाल ना कितना

जिममेदारी काम है यह शब्दों से में नहीं बता सकता हूं यह तो आप जब अपनी आंखों से देखेंगे अपनी मां बहन को या अपनी पत्नी को काम करते हुए रसोई संभालते हुए तभी आपकी समझ में आएगा कि काम कितनी जिम्मेदारी का है।

इसे सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है

https://brainly.in/question/26343903

https://brainly.in/question/30968588

#SPJ2

Similar questions