Hindi, asked by thanksyou92, 11 months ago

रस क्या है? और उसके भेद लिखीए

Answers

Answered by Anonymous
19
जिस काव्य को पढ़कर हमे साहित्यिक आनंद की अनुभूति होती है उसे " रस " कहते हैं।

रस के 11 भेद होते हैं -

श्रृंगार रस

वीर रस

करूण रस

हास्य रस

रौद्र रस

भयानक रस

वीभत्स रस

अद्भुत रस

शांत रस

भक्ति रस

वात्सल्य रस
Answered by Anonymous
27
_____________नमस्कार____________

रस की परिभाषा :- कविता को पढ़ने से कहानी को सुनने से और नाटक को देखने से अर्थात साहित्य के संपर्क सेजो आनंद की अनुभूति हो उसे रस कहते है ।

⏩ रस के भेद:-

⏺ हास्य रस :- जहां पर काव्य को पढ़कर के मन में प्रफुलता रोमांच और प्रसन्नता उत्पन्न होती है वह हास्य रस होता है।

⏺ करुण रस :- करुण रस सह्दय के मन में एक ग्लानि या शॉप का पश्चाताप आदि भाव जागृत हो जाता है।

⏺ वीर रस :- वीर रस में मानव शरीर के अंदर शिथिलता सक्रियता में बदलने की ताकत होती है एक प्रकार का जोश शरीर में प्रकट हो जाता है कार्य करने की उमंग जाग जाती है उत्साह से भर जाता है उसे वीर रस कहते हैं।

⏺ रौद्र रस:- शब्दों के माध्यम से कविता की रचना भावपूर्ण शक्तियों से जहां क्रोध को जन्म देती है रौद्र रस होता है।

⏺ वीभत्स रस :- जहां पर कविता में घृणा का भाव भरा हो वहां पर विभक्त रस रस होता है।

⏺ भयानक रस :- जहां पर कविता के माध्यम से डर उत्पन्न हो जाए वहां भयानक रस होता है।

⏺ अद्भुत रस :- जहां पर काव्य से असंभव कार्य को संभव बताया जाए और सुन कर आश्चर्य हो वहां अद्भुत रस होता है।

⏺ शांत रस :- जहां पर कविता में काव्य के माध्यम से वैराग्य शांति आदि भावों का अनुभव होता है वह शांति रस होता है।

⏺ भक्ति रस :- जहां पर कविता में काव्य के माध्यम से भक्ति आदि भावों का अनुभव हो वहां भक्ति रस होता है।

⏺ वात्सल्य रस :- जहां पर मां बेटे के प्रसंग में मां का दुलार बेटे की सफलता का वर्णन हो वहां पर वात्सल्य रस होता है।

___________________________

धन्यवाद

thanksyou92: awesome answer thanks
Anonymous: thanks and your wee
Anonymous: I mean welcome
Anonymous: thanks
Similar questions