Hindi, asked by neerja786shukla, 18 hours ago

रसीला क्या-क्या बहाने बनाकर अपने को बेकसूर साबित कर सकता था, पर उसने ऐसा क्यों नहीं किया?​

Answers

Answered by AshwaniSingh19
3

Answer:

सजा से बचने के लिए यदि रसीला चाहता तो कई बहाने बना सकता था। वह अदालत में कह सकता था कि उसके खिलाफ़ कोई साजिश रची जार ही है, उसे फ़ँसाया जा रहा है। वह यह भी कह सक ताथा कि वह अपने मालिक बाबू जगतसिंह के यहाँ नौकरी नहीं करना चाहता|

इसलिए उसके मालिक हलवाई के साथ मिलकर एक साजिश के तहत उसे सजा दिलवाना चाहते है। उसने ऐसा इसलिए ना कर पाया क्योंकि वह एक और अपराध करने का साहस न जुटा पाया था। उसकी आंखें खुल गई थी हाथ जोड़कर बोला हुजूर मेरा पहला अपराध है इस बार माफ कर दीजिए अगली बार गलती ना होगी

Similar questions