Hindi, asked by Madhavcool7966, 8 months ago

रस्सी' यहाँ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है और वह कैसी है?

Answers

Answered by nikitasingh79
34

रस्सी' शब्द यहाँ निरंतर चलने वाली सांसों के लिए प्रयुक्त हुआ है जो स्वाभाविक रूप से बहुत कमजोर है। जो हर समय चल तो रही है पर पता नहीं कब तक वे चलेगी।

 

कुछ अतिरिक्त जानकारी :  

यह प्रश्न वाख नामक पाठ से लिया गया है। इसके रचयिता कश्मीरी संत ललद्यद है। इस पाठ में उन्होंने  ईश्वर प्राप्ति को किए जाने वाले प्रयासों की चर्चा की है।  वह अपने जीवन रूपी नाव को कच्चे धागे की रस्सी से खींच रही है पर पता नहीं ईश्वर उसके प्रयास को सफलता प्रदान करेंगे या नहीं।  

 

Some more questions :  

कवयित्री के मुक्ति पाने के सारे प्रयास व्यर्थ क्यो हो रहे थे?

https://brainly.in/question/1455210

कवयित्री का घर जाने की चाह' से क्या तात्पर्य है? पठित पाठ वाख' के आधार पर बताइए।​

https://brainly.in/question/12835831

Answered by Anonymous
175

Explanation:

\bf \underline{Question}

रस्सी' यहाँ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है और वह कैसी है?

______________________________

\bf \underline{Question}

उत्तर: रस्सी' यहाँ मनुष्य के साँस' या 'प्राण' के लिए प्रयुक्त हुआ है !

Similar questions