Hindi, asked by nityatrivedi08, 5 months ago

रस्ते पर लोग ने भास्कर नहीं पहेना इस पर दो लोगों के बीच संवाद​

Answers

Answered by Sahidkhan78667
0

Answer:

संवाद

पात्र =राम,श्याम

Explanation:

राम:-हेलो श्याम ।

श्याम:-हाए राम ।

राम (श्याम से ):-कैसा हैं तू सब ठीक हैं ना ।

श्याम :- हाँ मैं ठीक हूँ तू बता तू कैसा हैं ।

राम :-मैं भी ठीक हूँ ।

श्याम :-( राम और श्याम बात कर रहे थे तभी श्याम की नजर रास्ते पर चल रहे लोगो पर जाती ही वो देखते हैं की सड़क पर आधे से ज्यादा लोगो ने मास्क नही पहने हैं)राम वो देख सड़क पर आधे से ज्यादा लोगो ने मास्क नही पहने हैं बस कुछ लोगो ने मास्क पहने हूए है।

राम:-वो देख श्याम वही पर पुलिस का चैकपोस्ट भी हैं वो मास्क ना पहने हूए लोगो के चालान काट रहे रहे।

श्याम :-तूझे पता हैं की सरकर ने Covid-19 के बढते केस के कारण मास्क ना पहनने का चालान 500 रुपए से 2000 रुपए कर दिया हैं ।

राम:-क्या मुझे तो पता ही नही था लेकिन सरकार ने जो भी किया मेरे ख्याल से अच्छा किया ।

श्याम:-हाँ सही बोला तूने क्योकी अगर चालान 2000 रुपए रहेगा तो लगभग सभी लोग चालान के डर से मास्क पहनना शुरु कर देंगे ।

राम :-हाँ तूने सही बोला ये लोग सुधरते ही नही और इनकी गलती से जब ज्यादा नुक्सान हो जाता हैं तो पूरा इल्जाम Covid-19 पर दाल देते हैं ।

श्याम :-अब ऐसे लोगो को समझाए भी कौन ये लोग तो अपने घर वालो की भी नही सुनते ।

श्याम :- वो लोग जो भी करे पर हमे हमेशा मास्क पहनना चाहिये और खाने से पहले, बाहर से आने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना चाहिये ।

राम :-ठीक कहा श्याम चल बाय ।

श्याम :-बाय ।

Similar questions