रसायनिक गुण धर्मों के आधार पर धातु तथा अधातु में भेद कीजिए हिंदी में
Answers
धातु
1. धातुएँ क्षारकीय ऑक्साइड बनाती हैं।
2. धातुएँ तनु HCl या तनु H2SO4 से अभिक्रिया कर H2 गैस मुक्त करती हैं, क्योंकि हाइड्रोजन को विस्थापित कर देती हैं।
3. धातुएँ अपचायक होती हैं
4. धातुएँ जल (या भाप) से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देती हैं ।
5.धातुएँ इलेक्ट्रॉन त्याग कर (+ve) आयन बनाती हैं।
6. सभी धातुएँ H2 से संयोग कर हाइड्राइड नहीं (केवल Na, K, हैं। Ca जैसे क्रियाशील तत्व बनाती हैं)
अधातु
1. अधातुएँ अम्लीय या उदासीन ऑक्साइड बनाती हैं।
2. अधातुएँ तनु HCI या तनु H2SO4 से अभिक्रिया नहीं करती हैं, क्योंकि हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं करती हैं।
3. अधातुएँ उपचायक होती हैं।
4. अधातुएँ जल से या भाप से अभिक्रिया नहीं करती हैं । अतः H2 को जल से विस्थापित नहीं करती हैं।
5. अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर (-ve) आयन बनाती हैं।
6. सभी अधातुएँ H2 से संयोग कर हाइड्राइड बनाती बनाती हैं