Biology, asked by Anonymous, 10 months ago

रसायनिक सूत्र किसे कहते हैं|​

Answers

Answered by Anonymous
5

तत्वों के अणु में एक ही प्रकार के परमाणु होते हैं| कुछ ऑडियो में दो परमाणु कुछ में तीन तथा कुछ में 3 से अधिक परमाणु होते है| दूसरी ओर एक योगिक का अणु विभिन्न तत्वों के परमाणु से मिलकर बनता है| दतु अथवा योगिक के अनुसूत्र को उन में उपस्थित विभिन्न परमाणुओं को उनके प्रतीक के रूप में लिखते हैं| इस प्रकार के परमाणु भी प्रतीक के समूह को रसायनिक सूत्र कहते हैं|

__________________________________

Similar questions