Hindi, asked by rimjhimchaurasia, 7 months ago

रसखान के अनुसार कृष्णा की मुरली की धुन सुनने के लिए गोपियां क्या करती हैं​

Answers

Answered by bishnupriyamahana77
3

Explanation:

रसखान के अनुसार सारी गोपियां अपने-अपने काम छोड़ गए चुपके चुपके से किसने की खेत में क्या आने का इंतजार करती है और जैसे ही वहां जाते हैं उनके माउथवॉश बांसुरी के धुन में डूब जाती और नाचने लगती

Answered by supikaur09
2

Explanation:

श्रीकृष्ण की मुरली की ध्वनि मादक तथा मधुर है जो सुनने में अत्यंत कर्णप्रिय लगती है। इसके अलावा श्रीकृष्ण की मुस्कान ब्रजवासियों तथा गोपियों को विवश कर देती है। गोपियाँ श्रीकृष्ण के सौंदर्य पर मोहित हैं। श्रीकृष्ण के गाए गए गोधन को भी वह अनसुना कर देंगी पर श्रीकृष्ण की मादक मुस्कान देखकर वे अपने आपको संभाल नहीं पाएँगी। वे श्रीकृष्ण की उस मुसकान के आगे स्वयं को विवश पाती हैं तथा उनकी ओर खिंची चली जाती हैं।

Similar questions