Hindi, asked by aman337353, 4 months ago

रसखान पाठ के सवैये 1 और 2 का भावार्थ अपने शब्दों में लिखो ।​

Answers

Answered by riakhtri
2

Answer:

here it is. ..hope it helps. .

Explanation:

1 सवैये 1 का भावार्थ

इन पंक्तियों में कवि रसखान श्री कृष्ण से कहते हैं कि हे भगवान अगर मुझे अगले जन्म में मनुष्य बनाओ तो मुझे गोकुल गांव में ही बसा देना जहां पर ग्वाले घूमते हैं। अगर मुझे पशु बनाओ तो मुझे नंद की गाय बनाना ताकि मैं अन्य गायों के साथ चर सकूं।

यदि मुझे पत्थर बनाओ तो मुझे उसी पहाड़ का अंश बनाना जिसे श्री कृष्ण ने अपने चितली उंगली पर धारण किया था।

और यदि मुझे पक्षी बनाओ तो मेरा बसेरा कालिंदी नदी के किनारे ही कदंब की डाली पर कर देना।

२ सवैये का भावार्थ

इन पंक्तियों में कवि रसखान श्री कृष्ण के प्रति अपना प्रेम दर्शाते हुए कहते हैं कि मैं गोकुल का ग्वाला बनने के लिए और लाठी और कंबल पाने के लिए तीनों लोगों का राज्य भी त्याग कर दूंगा और आठ सिद्धियों व नव निधियों के सुख को भी छोड़ दूंगा अगर मुझे नंद की गाय चरानी हो

कवि कवि रसखान जी बताते है कि वे प्रतीक्षा में है कि कब वे अपनी आंखों से ब्रज के बगीचों को निहार सकेंगे और वे बताते हैं कि यमुना किनारे पेड़ों पर बैठने के लिए वह खजानो व सिंहासनओं का भी त्याग कर सकते हैं।।

thank you for reading..mark as brainliest

Similar questions