Hindi, asked by minudeviminudevi10, 6 months ago

रसखान तीनों लोगों का राजा किस पर न्योछावर करना चाहते हैं ​

Answers

Answered by shishir303
1

कवि रसखान श्री कृष्ण की लकुटी (लाठी) और कामरी (कमरिया) पर तीनों लोकों का राज्य न्योछावर करना चाहते हैं।

व्याख्या ⦂

✎... कवि रसखान अपने पदों के माध्यम से श्री कृष्ण के प्रति भक्ति भाव प्रकट करते हुए कहते हैं कि श्री कृष्ण की लकुटी यानी लाठी और कामरी यानि कमरिया के आगे तीनों लोकों का राज भी तुच्छ लगता है और इनके आगे तो वह तीनों लोकों का राज्य भी न्यौछावर कर सकते हैं।

कवि रसखान भक्ति की धारा में इतना बहते चले जाते हैं कि वह गोवर्धन पर्वत पर या यमुना के किनारे कदम्ब की डाल पर जन्म लेना चाहते हैं, ताकि वह अपने इष्ट श्री कृष्ण द्वारा यहाँ पर बिताए गए पलों की स्मृतियों की सुगंध महसूस करते रहें। वह गोकुल गाँव में ग्वालों, नंद की गायों, पत्थर और पक्षी किसी भी तरह के रूप में जन्म लेने चाहते हैं, ताकि वह श्री कृष्ण की स्मृतियों के निकट समय बिता सकें।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by deorajsingh02
0

Answer:

तीनों लोकों के राज्य को रसखान श्री कृष्ण की लकुटी और कामरिया के ऊपर न्योछावर करने को तैयार हैं।

Similar questions