Hindi, asked by sakshinarware7900, 8 months ago

Rashtrapati dwara Veer balak puraskar se sammanit apne chote bhai ko badhai Patra likhiye

Answers

Answered by ronitshaw31100
54

Explanation:

नमस्कार मित्र !

गुरूकुल छात्रावास ,

दिनांक......

प्रिय......

बहुत प्यार !

आशा करता हूँ कि तुम यहाँ सकुशल होंगे । कल पिताजी का पत्र आया था । उनसे मुझे ज्ञात हुआ कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा वीर बालक के लिए सम्मानित किया गया है । यह समाचार पढ़कर सर गर्व से ऊँचा हो गया । तुमने एक डूबते हुए बच्चे की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई । तुमने मनुष्य होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से किया । तुमने सही अर्थों में सच्चे मनुष्य होने का कर्तव्य निभाया है । तुम्हारे इस साहसी कार्य के लिए तुम्हारी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । राष्ट्रपति द्वारा तुम्हें सम्मानित करना इस बात काप्रमाण है कि तुम्हारा साहस तुम्हारी उम्र से कई गुना बड़ा था । तुम इस सम्मान के योग्य थे । अपने भाई की और से बधाई स्वीकार करो । तुम्हारे इस सम्मान के लिए मैं बहुत प्रसन्न हूँ । आशा करता हूँ तुम इसी तरह कार्य करके हमारा नाम रोशन करोगे । तुम्हारा भाई , गौरव ढेरों शुभकामनाएँ !

Was this answer

Now please follow me

Similar questions