Hindi, asked by mithungiri1984, 4 months ago

Rashtriya pashu par nibandh.(In Hindi)10lines.pls help me​

Answers

Answered by pravanjanbarik
1

Answer:

ashtriya pashu bagh par nibandh. हमारे देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है। ... बाघ एशिया में मुख्यतः भारत , चीन , भूटान और साइबेरिया जैसे देशो में पाया जाता है। ज़्यादातर बाघ भारत के पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के घने जंगलो में पाया जाता है , जिसे राष्ट्रिय उद्यान कहा जाता है।

Explanation:

ashtriya pashu bagh par nibandh. हमारे देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है। ... बाघ एशिया में मुख्यतः भारत , चीन , भूटान और साइबेरिया जैसे देशो में पाया जाता है। ज़्यादातर बाघ भारत के पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के घने जंगलो में पाया जाता है , जिसे राष्ट्रिय उद्यान कहा जाता है।

Answered by sonu0373
2

Answer:

(1) बाघ एक चौपाया जानवर है.

(2) बाघ हमारे भारत देश का राष्ट्रीय पशु है.

(3) बाघ स्तनधारी जानवर है क्योंकि यह इंसानों की तरह ही बच्चों को जन्म देता है.

(4) बाघ मांसाहारी जानवर है.

(5) बाघ रात में शिकार करता है और दिन में सोता है.

(6) बाघ का शरीर 7 से 10 फीट तक लंबा होता है.

(7) भारतीय बाघ का शरीर का रंग पीले और भूरे रंग का मिश्रण होता है और उसके ऊपर काले रंग की धारियां होती है.

(8) बाघ के दो आंख और दो कान, एक लंबी पूछ होते है.

(9) बाघ जंगल, घास के मैदानों, वनों में अकेला रहना पसंद करता है.

(10) इसका मुख्य आहार चीतल, हिरण, जंगली सूअर, भैंस, सांभर, बकरी इत्यादि जानवर है.

बाघ एक स्तनधारी जानवर है जो कि जंगल में सबसे ताकतवर जानवर के रूप में जाना जाता है इसका शरीर 7 से 10 फुट लंबा होता है. बाघ की सबसे ज्यादा जनसंख्या हमारे देश भारत में ही पाई जाती है यह भारत के सुंदरवन जंगल में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाते है.

यह पशु देखने में सबसे सुंदर लगता है लेकिन यह जितना सुंदरता है उतना ही है खतरनाक है क्योंकि यह मांसाहारी होता है और जंगल के लगभग सभी जानवरों को मारकर खा सकता है जैसे की हिरण, गाय, बकरी, भैंस, चीतल आदि जानवर इसके प्रिय भोजन है.

यह मुख्य रूप से एशिया महाद्वीप पर ही पाया जाता है. एक दशक पहले बाघों का शिकार उनकी खाल और अन्य शरीर की हड्डियों के लिए किया जाने लगा इसलिए भारत सरकार ने बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया.

Similar questions