Rasili ka Visheshan kya hota hai
Answers
Answer:
Visheshan Meaning in Hindi - विशेषण का मतलब हिंदी में
विशेषण संस्कृत [ संज्ञा पुल्लिंग]
1. (व्याकरण) संज्ञा की विशेषता बताने वाला शब्द
2. वह जिससे कोई विशेषता सूचित हो।
विशेषण 1 - संज्ञा पुलिंग [संस्कृत]
1. वह जो किसी प्रकार की विशेषता उत्पन्न करता या बतलाया हो । विभेदक लक्षण या चिह्न ।
2. व्याकरण में वह विकारी शब्द जिससे किसी संज्ञा की कोई विशेषता सूचित होती है ; अथवा उसकी व्याप्ति मर्यादित होती है । जैसो, - 'वीर मराठे' या 'चपल बालक' में बीर और 'चपल' शब्द विशेषण है । विशेष - जब विशेषण किसी संज्ञा के साथ लगता है तब उसे विशेष्य विशेषण कहते हैं ; और जब वह क्रिया के साथ लगता है, तब उसे विधेय विशेषण कहते हैं । जैसे, - 'हमें तो संसार सूना देख पड़ता है ।यहाँ 'सूना' विधेय विशेषण है । साधार- णतः विशेषण तीन प्रकार के होते है - (1) सार्वनामिक विशेषण ; जैसे, - 'वह आदमी' चला गया । में 'वह' सार्वनामिक विशेषण है । (2) गुणवाचक विशेषण ; जैसे, नया, पूराना, सडौल, सूखा, खराब आदि ; और (3) संख्यावाचक विशेषण ; जैसे, - आधा, एक चार, दसवाँ ।
3. प्रकार । किस्म । जाति (को कहते हैं) ।
4. भेद । अंतर । पार्थक्य (को कहते हैं) ।
5. गुणवर्णन या गुणोत्कर्ष (को कहते हैं) ।
विशेषण 2 - विशेषण
1. गुण बतानेवाला । विशेषता बतानेवाला ।
2. प्रभेदक । व्यच्छेदक [को कहते हैं] ।