Hindi, asked by jasawantsingh1410, 8 months ago

raskhan ko Ras ki Khan Kyon Kaha Gaya hi​

Answers

Answered by rupalisenapati345
0

Answer:

रसखान का जन्म दिल्ली के समीप पिहानी में

हुआ था।

यह उत्तरप्रदेश की हरदोई जिले में हैं ।उनका

असली नाम सैयद इब्राहिम था ।कहा जाता हे कि रसखान ने भगबान की अनुबाद फ़ारसी में किया । कृष्ण भक्ति ने उसे ऐसे मोहित कर दिया कि गोस्वामी बिट्ठलनाथ से दिक्ष्या ली ।सूजान रसखान और प्रेमवाटिका उनके दो कृतियाँ हैं ।रसखान कृष्णभक्त

हैं ।भगबान कृष्ण वह सारी लीला करते हैं , जो कृष्ण लीला में प्रचलित है । ऐसा रसखान का कहना है ।यथा :- बाल लीला, रासलीला,कुंजलीला अदि ।अपने आराध्य कृष्ण के प्रति रसखान का इतना लगाबी हे कि सभी जन्मों में उनके साथ रहना चाहते हैं । रसखान का मृत्यु सन 1628 में हो गई । मथुरा में इनके एक समाधी हे । रसखान अपने सारे जीबन केबल कृष्ण प्रेम भक्ति रचना में ही ब्यक्त कर दिए ।

Similar questions