Hindi, asked by shristi2992, 1 year ago

rastria khel hockey ke bare ma baat karate hua 2 mitro ke beech samvad plzzz reply fast it's urgent?!!!!!!!!!!!!!!!

Answers

Answered by AbsorbingMan
41

अर्जुन :- हेलो , क्या कर रहे हो राहुल?

राहुल :- हेलो अर्जुन , में बस यु ही बैठा हूँ ।मन शांत नहीं है ।

अर्जुन :- क्या हुआ ?

राहुल :- हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है। भारतीय हॉकी टीम है

दुनिया की मुख्य हॉकी टीम।

अर्जुन :- हाँ , ये तो सब को पता है । इसमें क्या है ।

राहुल :-भारतीय हॉकी ने उस स्थिति को हासिल नहीं किया है जिसकी वह योग्यता है।

अर्जुन :- ये बात तो बिलकुल सही कही तुमने । पर हम क्या कर सकते  है ?

राहुल :- हम नहीं तोह सर्कार ही कुछ कर दे ।

अर्जुन :- वो कैसे ?

राहुल :-सरकार को इस मामले को हाथ में लेना चाहिए ताकि वह एक बार फिर मानक प्राप्त कर सके।साथ ही नए तरीको का इस्तेमॉल किया जाना चाहिए ।

अर्जुन :- तुम सही कह रहे हो ।

Similar questions