Rastriya bhavaikyate ya sadane galannu gurutisi
Answers
Answer:
जाट आरक्षण पर अजीबो-गरीब तरीके से राजनीति हो रही है। राजनीतिज्ञ चालाकी से ब्यानबाजी कर रहे हैं। उनके ब्यानों में स्पष्टता की कमी झलक रही है। पार्टियों की विचारधारा स्पष्ट नहीं हो रही कि वह आरक्षण के हक में है, या नहीं। हरियाणा में गत वर्ष की तरह विपक्षी दलों ने जाट आंदोलन के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी हैं। विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरकर एक जाति विशेष के वोट बैंक पर निशाना साधा है।
विधानसभा में जाट आंदोलन दौरान दंगों की जांच के लिए खूब हंगामा हो रहा है। दूसरी तरफ जाट समुदाय फिर आंदोलन पर है। दंगा पीड़ितों से हमदर्दी चाहे किसी की हो या न हो, किंतु इस मामले में सरकार को घेरने की योजना बनाई जा रही है। दरअसल गत वर्ष घटित हिंसक घटनाओं ने हरियाणा का बड़े स्तर पर नुक्सान किया, जिसकी पूर्ति के लिए सरकार व विरोधियों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।
Explanation:
make me brainlist