Rastriya pratham per nibandh
Answers
Answered by
1
किसी भी व्यक्ति के लिए अपने देश के प्रति उसकी भक्ति और उसका समर्पण किसी भी चीज़ से अधिक होना चाहिए और एक देशभक्त को किसी भी परिस्तिथि में खुद से और खुद के सुखों से अधिक देश को अहमियत देनी चाहिए।
देश या राष्ट्र की सेवा ही हर नागरिक का परम धर्म होना चाहिए और हमेशा देश के प्रति अपने इस कर्तव्य को उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए।
कुछ भी चाहे कैसी भी परिस्तिथि क्यों ना हो देश की सुरक्षा और देश की शान की ज़िम्मेदारी हर नागरिक की पहली अहमियत होनी चाहिए और राष्ट्र को सबसे पहले रखना चाहिए।
Similar questions