Hindi, asked by Faisal9058, 1 year ago

Rastriya sampatti ka sanrakshan me yuvao ki bhumika

Answers

Answered by salimk786
4
राष्ट्रीय सम्पत्ति के संरक्षण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,युवा अगर चाहें तो समाज मे एक पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य कर सकतें है और अक्सर युवाओं के जोश के कारण रास्ट्रीय सम्पत्ति को होने वाले नुकसान से बचा सकतें है, युवाओं को देख कर बच्चे और बुजुर्ग दोनो ही सीखतें है और समाज मे उनके कार्यों से एक संदेश भी जाता है,अतः युवाओं को चाहिए कि वे समाज में एक पथ प्रदर्शक व मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय सम्पत्ति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है।
Similar questions