rastriye vitiye
संस्थान किसे कहते हैं इसे कितने भागों में बांटा जाता है वर्णन करें
Answers
Explanation:
सी अन्य भाषा में पढ़ें
डाउनलोड करें
ध्यान रखें
संपादित करें
वित्त एवं अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में, उन संस्थाओं को वित्तीय संस्थाएँ (financial institution) कहते हैं जो अपने ग्राहकों एवं सदस्यों को वित्तीय सेवाएँ (जैसे ग्राहक का धन जमा रखना, ग्राहक को ऋण देना, बैंक ड्राफ्ट देना, निधि अन्तरण आदि) देते हैं। बैंक, भवन-निर्माण सोसायटी, बीमा कम्पनियाँ, पेंशन फण्ड कम्पनियाँ, दलाल संस्थाएँ आदि वित्तीय संस्थाओं के कुछ उदाहरण हैं। किसी भी देश की प्रगति मे वित्तीय संस्थानोँ की अहम भूमिका होती
संस्थान : ऐसा शिक्षण स्थान जहां प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा विद्यार्थीयों को व्यावहारिक, व्यवसायिक अथवा क्रियात्मक गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम पढाया जाता हैं।
वित्तीय संस्थाएँ वे संस्थाएँ होती है जो वित्त की लेन देन का कार्य करती हैं। ये दो प्रकार - संस्थागत और गैर संस्थागत हो सकती हैं। सहकारी समितियाँ और बैंक संस्थागत शाखाएं हैं और गैर संस्थागत समितियाँ बैंक या सर्कार के साथ पंजीकृत नहीं होती हैं।
Explanation:
Mark as brainlist