Hindi, asked by umabasvoju, 5 months ago

rat and lion short
story in hindi​

Answers

Answered by samruddhi6289
13

Answer:

एक दिन की बात है. एक शेर अपनी गुफा में सो रहा था. तभी कहीं से एक चूहा वहाँ आ गया और शेर पर चढ़कर उछल-कूद मचाने लगा. शेर की नींद टूट गई. उसने चूहे को अपने पंजे में दबोच लिया. चूहा डर गया और क्षमा मांगते हुए बोला, “वनराज! मुझे छोड़ दो. मैं वचन देता हूँ कि किसी दिन मैं ज़रूर आपके काम आऊंगा.”

शेर ने सोचा कि ये छोटा सा चूहा मेरे क्या काम आएगा. लेकिन फिर भी उसने उसे छोड़ दिया.

एक दिन शेर शिकारी ने बिछाए जाल में फंस गया. बहुत प्रयास करने के बाद भी वह जाल से निकल नहीं पाया. वह सहायता के लिए दहाड़ने लगा. उसकी दहाड़ सुनकर वही चूहा आया और जाल काटकर उसे बाहर निकाला. उस दिन शेर को समझ आया कि हर किसी में कोई न कोई गुण अवश्य होता है, जिसके दम पर वह दूसरों का मददगार साबित हो सकता है.

सीख – कभी किसी को हीनभावना से नहीं देखना चाहिए.

Explanation:

is it helpful to you?

Similar questions