रत
म्
प्रधानाचार्य प्रति शुल्कक्षमापनार्थं लिखिते पत्रे रिक्तस्थानानि पूरयत - (प्रधानाचार्य को शुल्क माफी के लिए
लिखे गए पत्र के रिक्त स्थान भरिए)
छात्रः, शुल्कक्षमापनार्थं, परीक्षायां, अनुजः, महोदया:, मान्यवर, वेतनं, पठत:, याचे, निर्वाह:
सेवायाम्
श्रीमन्तः
प्रधानाचार्य 1
केन्द्रीयविद्यालयः,
कता है।
जयपुरनगरम्।
विषयः2
प्रार्थनापत्रम्।
मायुष
3
ये
सविनयं निवेदनम् अस्ति यद् अहं भवत: विद्यालये अष्टमकक्षायाः 4
अस्मि। मम पिता एक: लिपिक:
अस्ति। तस्य मासिकं 5
द्विसहस्ररूप्यकाणि अस्ति। मम 6
पष्ठमकक्षायां भागिनी
च पंचमकक्षायां 7
। अस्माकं कुटुम्बस्य 8
अतीव काठिन्येन भवति।
अहं 9
प्रतिवर्षं प्रथम स्थान प्राप्नोमि। अत: शुल्कक्षमापनार्थं 10
अत्रभवान् मम एतां प्रार्थनां स्वीकृत्य अनुग्रहीष्यति। धन्यवादाः।
भवदीयः शिष्यः
। आशासे
क ख ग
अष्टमीकक्षा
अनुक्रमांक: - दश
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
‘अ’ विद्यालय
गाजियाबाद
विषय : शुल्क क्षमा के लिए आवेदन
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । पिछले दिनों मेरे पिताजी को व्यापार में भारी. नुकसान उठाना पड़ा । नगर में अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है । आप भी इस खबर से अनभिज्ञ नहीं होंगे ।
ADVERTISEMENTS:
ऐसी स्थिति में मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यत चिंताजनक हो गईं है । मेरे पिताजी के लिए मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना अत्यत कष्टदायक हो गया है । मुझे चिंता है कि कहीं मुझे अपनी पढ़ाई समय से पहले ही न छोड़ देनी राड़े ।
श्रीमान् को ज्ञात हो कि मैं अब तक की सभी परीक्षाओं में प्रथम स्थान पाता रहा हूँ । खेल-कूद में भी मैंने अनेक ‘पुरस्कार’ प्राप्त किये हैं । अत: इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए ऐसी व्यवस्था किये जाने की आपसे प्रार्थना है, जिससे बिना शुल्क दिये मैं अपनी पढ़ाई इस विद्यालय में बारहवीं कक्षा तक पूरी कर सकूँ । मैं श्रीमान् का आभारी रहूँगा ।
दिनांक 16.4.03
आपका आज्ञाकारी शिष्य
‘क’
कक्षा – सातवीं ‘ब’
Explanation: