रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की क्या सीमाएँ हैं?
Answers
Answered by
23
उत्तर : रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की सीमाएँ निम्न हैं -
रदरफोर्ड ने अपने परमाणु मॉडल में प्रस्तुत कर दिया था कि परमाणु का केंद्र आवेशित होता है। जिसे नाभिक कहते हैं ।परमाणु का लगभग सारा द्रव्यमान नाभिक में ही होता है और इलेक्ट्रॉन उसी के चारों ओर निश्चित कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं, और नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में काफी कम होता है । पर वे इलेक्ट्रॉन का कक्षाओं में वितरण को स्पष्ट नहीं कर पाए थे।
कण गोलाकार कक्ष में त्वरित होता है। त्वरण के दौरान आवेशित कणों से ऊर्जा का विकिरण होता है जिस कारण स्थाई कक्ष में घूमता हुआ इलेक्ट्रॉन अपनी उर्जा को खो देगा और नाभिक में गिर जाएगा जिससे परमाणु अस्थिर हो जाएगा। इससे इलेक्ट्रॉन की नाभिक के चारों ओर स्थिति स्पष्ट नहीं होती और न ही इसमें परमाणु के रैखिक स्पेक्ट्रम स्पष्ट हो पाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions