Political Science, asked by Subhash3795, 10 months ago

रदरफोर्ड के स्वर्ण पत्र प्रयोग का वर्णन करें। इस प्रयोग का परिणाम तथा निकाले गये निष्कर्षों का भी उल्लेख करें।

Answers

Answered by vishalvishalmeena18
1

Answer:

dicovery of nucleus through rutherfud's model

Answered by namanyadav00795
2

रदरफोर्ड का स्वर्ण पत्र प्रयोग

  • इसे अल्फा प्रकीर्णन प्रयोग भी कहते हैं | रदरफोर्ड ने सोने की बहुत पतली पन्नी पर अत्यधिक ऊर्जा वाले अल्फा कणों की बौछार की |
  • अल्फा कण धन आवेशित होते हैं  
  • पन्नी के  परितह   वृत्ताकार भाग में जिंक सल्फाइड को लेप किया | जिससे पन्नी से टकराने वाले अल्फा कण जिंक सल्फाइड से टकराकर चमक पैदा करें  |

प्रेक्षण

  • अधिकांश अल्फा कण पन्नी से सीधे निकल गए
  • बहुत कम अल्फा कण अंश मात्र कोण  से विचलित हुए
  • 20000 अल्फा कणों में से केवल एक अल्फा कण का 180 डिग्री से विचलन हुआ

निष्कर्ष

  • परमाणु का अधिकांश भाग रिक्त और आवेश रहित होता है
  • समस्त धन आवेश परमाणु में केंद्र पर स्थित होता है
  • परमाणु का धन आवेशित भाग इसके व्यास की तुलना में बहुत बहुत कम होता है

संबंधित प्रश्न

बोर के परमाणु मॉडल की व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/8491940

Similar questions