Chemistry, asked by mohitbohra9204, 8 months ago

रदरफ़ोर्ड के प्रयोग में सोने, प्लैटिनम आदि भारी परमाणुओं की पतली पत्ती को कणों द्वारा बमबारी
की जाती है। यदि ऐलुमिनियम आदि जैसे हल्के परमाणु ∝ की पतली पन्नी ली जाए, तो उपरोक्त परिणामों में क्या अंतर होगा?

Answers

Answered by ankugraveiens
0

एल्यूमीनियम की पन्नी  का उपयोग किया जाए, तो अल्फा कणों  की संख्या वापस या छोटे कोणों से विक्षेपित होने वाले अल्फा कणों  की संख्या नगण्य होंगे।

Explanation:

सोने, प्लेटिनम जैसे भारी परमाणुओं में बड़े नाभिक होते हैं । बड़े नाभिक में बड़ी मात्रा में धनात्मक आवेश होता है। जब अल्फा कणों(alpha-particles) को एक  पतली सोने की पन्नी पर बमबारी किया जाता  है, तो उनमें से अधिकांश अल्फा कण बिना अधिक प्रभाव के गुजर जाता है |  हालांकि कुछ, बड़े नाभिक के भारी प्रतिकारक बल के कारण वापस या छोटे कोणों से विक्षेपित हो जाती है |  यदि हल्की एल्यूमीनियम की पन्नी  का उपयोग किया जाए, तो अल्फा कणों  की संख्या वापस या छोटे कोणों से विक्षेपित होने वाले अल्फा कणों  की संख्या नगण्य होंगे।

Similar questions