Math, asked by tharanijm, 1 month ago

ratio of 2 years to 6 months is

Answers

Answered by janakrajbarnoh
0

Answer:

ठीक पांच साल बाद केंद्र की मोदी सरकार में आगरा को भागीदारी मिली है। मोदी सरकार-1 में आगरा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया को मानव संसाधन राज्य मंत्री का पद मिला था, लेकिन जुलाई 2016 में वह हटा दिए गए। अब पांच साल के बाद मोदी सरकार-2 में जुलाई में ही आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को फिर से केंद्रीय राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। बुधवार को दिनभर उनके नाम की चर्चाएं चलीं और दोपहर में जब प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में वह नजर आए तो आगरा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शाम को शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनके मंत्रालय का इंतजार रहा जो रात 11 बजे तय हो गया। वह कानून राज्यमंत्री बनाए गए हैं।

एसपी सिंह बघेल के राज्यमंत्री बनने पर आगरा की उम्मीदें परवान चढ़ गईं। बुधवार को सुबह से शाम तक शहर में प्रो. बघेल हर किसी की चर्चा के केंद्र बन गए। मंगलवार से इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया और प्रो. बघेल का नाम मंत्री पद के लिए चर्चाओं में रहा, लेकिन बुधवार दोपहर ही यह तय हो गया कि कठेरिया को मंत्री पद नहीं मिल रहा।

Answered by anilsawant864
0

Answer:

2years = 2×12months=24 months

24:6 = 4:1

Please mark as brainliest

Please follow my account

Similar questions