Hindi, asked by srashtinayak927, 19 days ago

ration ke daure per anuchchhed ​

Answers

Answered by sarbjeetkaurk035
0

राशन कार्ड (Ration Card) एक स्वैच्छिक और सरकारी दस्तावेज है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के लागू होने के बाद से राशन कार्ड और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। राशन कार्ड की मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत उचित दर की दुकानों यानी राशन दुकानों से गेहूं, चावल आदि को बाजार मूल्य से बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड धारक दिवाली तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज (चावल/गेहूं) पा सकते हैं।

Similar questions