Ratna shabd ka tatsam roop kya hi
Answers
Answered by
16
रत्न का तत्सम शब्द है रतन
hope this will help you...❤❤
Answered by
9
रत्न अपने आप में एक तत्सम शब्द है, इसका तत्सम रूप नही बल्कि तद्भव रूप होगा, जो इस प्रकार है...
रत्न (तत्सम) = रतन (तद्भव)
Explanation::
तद्भव और तत्सम शब्द हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाले भी शब्द है, जो संस्कृत भाषा से संबंध रखते हैं।
तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत या प्राकृत भाषा से ज्यों के त्यों उठा लिए गए हैं। तत्सम का अर्थ है, यथारूप या यथावत अर्थात ज्यों का त्यों। ऐसे शब्द जो संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों उठा लिए गए हैं और आधुनिक हिंदी भाषा में उसी रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं वे ‘तत्सम’ शब्द कहलाते हैं।
तद्भव शब्द शब्द होते हैं जिन जो संस्कृत भाषा के मूल स्वरूप से परिवर्तित करके नए स्वरूप में हिंदी भाषा में प्रयुक्त किए जाते हैं।
Similar questions