Ratnaakar ka samaas vibrah
Answers
Answered by
1
Ratnakar -Jo ratna se paripurn ho (samudra)
Bahubrihi samas
Answered by
2
जो रत्न से परिपूर्ण हो - समुद्र (बहुव्रीहि समास) |
Explanation:
हिंदी व्याकरण में जब भी 2 शब्दों के आपसी मेल से एक नए शब्द का निर्माण होता है तो उसे समास कहते हैं।
किसी एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में अलग अलग करना समास विग्रह कहलाता है।
बहुव्रीहि समास में, दोनों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता और दोनों पद आपस में मिलकर किसी तीसरे शब्द का विशेषण बनते हैं।
बहुव्रीहि समास के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:
- चतुमूर्ख - चार है मुख जिसके (ब्रह्मा)
- चारपाई - चार हैं पैर जिसके (खाट)
- नीलकंठ - नीला है कंठ जिसका (शिव)
और अधिक जानें
चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास
brainly.in/question/7396263
स्वरचित का समास विग्रह
https://brainly.in/question/4650335
Similar questions